Bihar Vidhansabha chunav 2025: नामांकन से पहले राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने बाबा हरिहरनाथ के दरबार में टेका माथा , कहा-बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव

Bihar Vidhansabha chunav 2025: हाजीपुर से सटे सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आज महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक और प्रत्याशी डॉ. मुकेश रोशन ने नामांकन दाख़िल करने से पहले पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया।

Bihar Vidhansabha chunav 2025: नामांकन से पहले राजद विधायक ड
नामांकन से पहले राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने बाबा हरिहरनाथ के दरबार में टेका माथा- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आस्था और राजनीति का संगम एक बार फिर देखने को मिला। हाजीपुर से सटे सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आज महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक और प्रत्याशी डॉ. मुकेश रोशन ने नामांकन दाख़िल करने से पहले पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया।

डॉ. मुकेश रोशन ने श्रद्धा और भावनाओं से ओतप्रोत होकर कहा, “मुझे बचपन से बाबा हरिहरनाथ पर अटूट आस्था रही है। जब मेरे पिता जीवित थे, तब मैं उनके साथ बाबा के दरबार में दर्शन और पूजा करने आता था। आज भी वही परंपरा निभा रहा हूँ।”

पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि महुआ की जनता का विश्वास और लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। उन्होंने कहा, “महुआ का विकास हमारा संकल्प है और जनता का विश्वास हमारी ताक़त।”

डॉ. रोशन ने आगे कहा कि उन्होंने बाबा हरिहरनाथ से यही प्रार्थना की है कि बिहार में परिवर्तन की हवा तेज़ हो और इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा, “हम सबकी यही कामना है कि बाबा का आशीर्वाद तेजस्वी यादव जी पर बना रहे, ताकि बिहार में विकास, रोजगार और न्याय की नई कहानी लिखी जा सके।”

महुआ सीट से डॉ. मुकेश रोशन लगातार सक्रिय हैं और राजद के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते हैं। वे महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर जनता के बीच उतर रहे हैं। वहीं, सोनपुर का बाबा हरिहरनाथ मंदिर हर चुनावी मौसम में नेताओं के आस्था केंद्र के रूप में सुर्खियों में रहता है  जहां से नेता ‘जनता के दरबार’ में जाने से पहले ‘बाबा के दरबार’ में मत्था टेकना शुभ मानते हैं।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार