LATEST NEWS

Bihar Politics: 'मोदी बाबा के भेजे गए बाबा आ रहे बिहार', राजद ने बागेश्वर बाबा के आगमन पर दिया बड़ा बयान, कहा- हाफ पैंट वाला भी आया है...

Bihar Politics: राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी बाबा बिहार में बाबा को भेज रहे हैं।

RJD Bhai Virendra
RJD Bhai Virendra attack on Bageshwar Baba- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बाबाओं के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी बिहार के गोपालगंज पहुंचे हैं। जिस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र तंज कसते हुए कहा कि "इन सभी बाबाओं के पीछे एक ही बाबा हैं और वह हैं मोदी बाबा।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इन बाबाओं को भेज रहे हैं।

"बिहार चुनाव के समय ही क्यों आते हैं बाबा?"

राजद विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा, "जब-जब बिहार में चुनाव आता है, तब-तब ये बाबा आ जाते हैं। लोकसभा चुनाव के समय भी ये लोग आए थे और फिर अचानक गायब हो गए थे।" वहीं, विधायक ने भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर जोर देते हुए कहा कि, "यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—सभी धर्मों का है। आजादी की लड़ाई में हर समुदाय का योगदान रहा है, इसलिए देश को सिर्फ हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करना गलत है।"

हॉफ पैंट वाला आ रहा है... 

वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए भाई विरेंद्र ने कहा कि चुनाव के समय सब बाबा आ रहा है हॉफ पैंट वाला बाबा आया है, फुल पैंट वाला बाबा आ रहा है। बता दें कि, आरएसएस प्रमुख 5 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। वहीं दूसरी और बागेश्वर बाबा भी बिहार में हैं। ऐसे में बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अभी और तेज होने की संभावना है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks