Bihar vidhansabha news 2025 - मंच से भाजपा नेता सतीश यादव को तेजस्वी ने कहा भाई, बोले राजद के साथ दोनों भाई मिलकर करेंगे राघोपुर का विकास, चुनाव में थे आमने सामने
Bihar vidhansabha news 2025 - 2020 बिहार चुनाव में राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव के प्रतिद्वंदी रहे सतीश यादव जल्द ही राजद में शामिल हो सकते हैं. आज तेजस्वी यादव के साथ सतीश यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां तेजस्वी ने उन्हें अपना भाई बताया।

Vaishali - तेजस्वी यादव के परिवार के सबसे बड़े दुश्मन सतीश यादव को तेजस्वी यादव ने अपने मंच से आरजेडी में आने का निमंत्रण दे दिया> तेजस्वी यादव अपने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखंड में एक श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां पर भाजपा के नेता एवं पूर्व विधायक सतीश राय भी इसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान एक मंच पर दोनों मौजूद थे जहां पर लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सतीश यादव को राजद में आने का निमंत्रण दे दिया।
वहीं सतीश यादव तेजस्वी यादव को कहते दिखे की कोई मेहमान हमारे क्षेत्र में आता है तो उनका हम स्वागत करते हैं। वही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा यह नानी घर है। वहीं बीजेपी के नेता सतीश यादव के सामने तेजस्वी यादव के राघोपुर क्षेत्र एवं तमाम विकास के कामों को भी यादव अपने कार्यकाल में करने का दावा करते दिखे और लोगों को बताते दिखे कि हमने यह सब काम करवाएं है।
बता दें कि तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में लगातार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। लालू परिवार का राघोपुर सीट पर कई दशक से कब्जा है। लालू प्रसाद यादव रावड़ी देवी तेजस्वी यादव भोला यादव राघोपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। 2010 जदयू की टिकट पर सतीश राय चुनाव लड़े थे और राबड़ी देवी को चुनाव हार दिया था। इसके बाद पहली बार 2015 में तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा के टिकट पर सतीश यादव चुनाव लड़े और चुनाव हार गए 2020 में सतीश राय फिर तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़े दूसरी बार फिर से चुनाव हार गए 37 हजार वोट से वही 2025 में फिर से चुनाव होना है।
report - rishav kumar