Bihar Election 2025: टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक ने पार्टी ने दिया इस्तीफा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, बढ़ाएंगे NDA की टेंशन
Bihar Election 2025: टिकट कटने से नाराज विधायकों का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी बीच बीजेपी विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। वहीं महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी है। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी अब खत्म होने वाली है। ऐसे में सियासी हलचल तेज है। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के सीटिंग विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लेकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लिखी चिठ्ठी में ललन कुमार ने लिखा है कि, "मेरी भारतीय जनता पार्टी के साथ यात्रा यहां से समाप्त होती है। पार्टी को वरिष्ठ नेताओं द्वारा मिले निर्देशों का पालन करते हुए मेरे हिस्से का जितना पार्टी को मिला मैं समझता हूं वह मेरी ओर से एक बार मौका देने के लिए कृतज्ञता स्वरूप था। मुझे लगता है कि एक मुखर दलित नेतृत्व की जरूरत अब भारतीय जनता पार्टी को नहीं है, इसलिए मेरी यात्रा यहीं समाप्त होती है। अब मैं पार्टी की सीमाओं से ऊपर जाकर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के आदर्शों पर काम कर सकूंगा। मैं इसी वक्त से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं"।
नाराज विधायक छोड़ रहे पार्टी
बता दें कि बीजेपी ने 101 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिया है। बीजेपी के 16 सीटिंग विधायकों का टिकट कटा है। ऐसे में नाराज विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। बीजेपी ने इस बार युवाओं के चेहरों को प्राथमिकता दी है। ललन कुमार भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक थे। लेकिन बीजेपी ने इस बार ललन कुमार का टिकट काट कर मुरारी पासवान को टिकट दिया है। जिससे वो पार्टी से नाराज हैं।
युवाओं को बीजेपी ने दी प्राथमिकता
गौरतलब हो कि, भाजपा ने इस फाइनल लिस्ट में युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता दी है। कई जगहों पर परिवारिक और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार बदले गए हैं। कुछ सीटों पर हाल में दूसरे दलों से आए नेताओं या उनके परिजनों को मौका मिला है। पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक, इस बार टिकट वितरण में 'परफॉर्मेंस और स्थानीय समीकरण' दोनों पर जोर दिया गया है। भाजपा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि 2025 का चुनाव “नए जोश और युवा नेतृत्व” के साथ लड़ा जाएगा।