Bihar Vidhansabha chunav 2025: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदीय दल बोर्ड के अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप

Bihar Vidhansabha chunav 2025: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है।

Bihar Vidhansabha chunav 2025: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदीय दल बोर्ड के अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha chunav 2025: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) पार्टी के संसदीय दल बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह पर बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, संभावित उम्मीदवार आलोक सिंह मंगलवार को भारी समर्थकों के साथ दिनारा के भालुनी धाम पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने जुलूस निकाला, जो आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन माना गया।

इस मामले में अंचल अधिकारी अजहरुद्दीन (दिनारा) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिनारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह देखा जा रहा है कि किस तरह का उल्लंघन हुआ और इसमें कितने लोग शामिल थे।

इस घटना से क्षेत्र में हलचल है और राजनीतिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत