Bihar Election 2025: अमित शाह से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान...
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार में है। वहीं आज अमित शाह से मिलने चिराग पासवान पहुंचे। दोनों के बीच मुलाकात हुई। बाहर निकलकर तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पटना के एक होटल में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात एनडीए गठबंधन की चुनावी रणनीति को और मजबूत करने के उद्देश्य से हुई। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की खासियत और ताकत यह है कि सभी सहयोगी दल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मिलकर काम कर रहे हैं। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।
एनडीए की होगी बड़ी जीत
चिराग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक साल में 11 बार बिहार आ चुके हैं, जिससे एनडीए के प्रचार अभियान को बड़ी मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव प्रचार की रूपरेखा और सीटवार रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए ने अपने सभी 5 सहयोगी दलों का सम्मान किया है और बातचीत पूरी कर ली है। सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हैं। जबकि महागठबंधन में अब भी भ्रम और टकराव की स्थिति बनी हुई है।
महागठबंधन नहीं "लठबंधन"..
चिराग पासवान ने महागठबंधन को “लठबंधन” करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन अपने ही प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहा है। ऐसे में लोग इसे कैसे स्वीकार करेंगे? तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी उनके अपने साथी असहमत हैं। ऐसे आंतरिक झगड़ों वाला गठबंधन बिहार का विकास नहीं कर सकता।
सीएम पूरी तरह स्वस्थ्य
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सीटों और प्रत्याशियों को लेकर कोई असमंजस नहीं है, सब कुछ समय रहते तय कर लिया गया है। चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की बड़ी जीत का भरोसा जताया। इसी दौरान, चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।