Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को फिर लगा बड़ा झटका, जदयू के दो बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, एक को इस पार्टी ने बनाया उम्मीदवार

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। टिकट कटने से नाराज नेता लगातार पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरे पार्टी या फिर निर्दलीय दावा ठोक रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू के दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश को बड़ा झटका - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है। दूसरे चरण का नामांकन कल खत्म हो जाएगा। वहीं इसी बीच सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। जदयू के दो बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधान पार्षद और जदयू वरिष्ठ नेता संजीव श्याम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जदय के पूर्व विधायक अशोक कुमार ने भी टिकट कटने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका 

बता दें कि, पूर्व विधान पार्षद और वरिष्ठ जेडीयू नेता संजीव श्याम सिंह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद प्रशांत किशोर का दामन थाम लिया है। अब वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से गुरुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। संजीव श्याम सिंह ने अपने इस्तीफे की जानकारी मुख्यमंत्री एवं जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दी। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व लगातार उनकी उपेक्षा कर रहा था।

पार्टी पर लगाया आरोप 

उन्होंने लिखा कि वे समता पार्टी के गठन के समय से नीतीश कुमार के साथ जुड़े रहे और दो बार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। पिछले एक वर्ष से वे अतरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और इस बारे में लगातार पार्टी नेतृत्व को सूचित करते रहे, लेकिन अंतिम समय पर पार्टी ने यह सीट अन्य को सौंप दी। संजीव सिंह ने इसे अपने साथ धोखा बताते हुए कहा कि अब पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं है।

जनसुराज के सिंबल से लड़ेंगे चुनाव 

संजीव श्याम सिंह ने शनिवार को जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उन्हें पटना स्थित शेखपुरा हाउस में पार्टी का चुनाव सिंबल सौंपा। उन्होंने बताया कि उन्होंने एनआर रसीद कटवा ली है और 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर संजीव श्याम सिंह ने कहा कि राजनीति उनके लिए जनसेवा और जनसरोकार का माध्यम है। उन्होंने भरोसा जताया कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ गुरुआ की जनता की सेवा करेंगे। 

जदयू के लिए नई चुनौती 

संजीव सिंह ने कहा कि गुरुआ की जनता हमेशा बदलाव और जागरूकता का संदेश देती रही है, और अब समय है कि जन सुराज पार्टी के विचारों को धरातल पर उतारा जाए। यह कदम जिले की राजनीति में नया समीकरण खड़ा कर सकता है, क्योंकि संजीव श्याम सिंह का जन सुराज पार्टी में शामिल होना पार्टी के दक्षिण बिहार में दखल को मजबूत करेगा और जेडीयू के लिए चुनौती पेश कर सकता है।