Bihar Election 2025: चुनावी मैदान में उतरे सीएम नीतीश, यहां प्रचार करने के लिए हुए रवाना, अपने सबसे खास नेता के नामांकन में शामिल

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश ने आज से चुनावी प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश समस्तीपुर में विजय चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पढ़िए आगे...

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश आज से करेंगे चुनाव प्रचार - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। एनडीए में 227 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। वहीं महागठबंधन में अब तक सहमति नहीं बनी है। महागठबंधन में अब भी बैठकों का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश जदयू प्रत्याशियों का ऐलान होते ही एक्शन में आ गए हैं। सीएम नीतीश आज से चुनावी मैदान में एक्टिव हो गए हैं। 

सीएम नीतीश आज से चुनावी मैदान में 

जानकारी अनुसार सीएम नीतीश आज समस्तीपुर से चुनावी प्रचार शुरु करेंगे। समस्तीपुर सरायरंजन सीट से मंत्री विजय कुमार चौधरी नामांकन करेंगे। सीएम नीतीश विजय चौधरी के नामांकन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं समस्तीपुर के बाद सीएम नीतीश दरभंगा के लिए रवाना होंगे। दरभंगा में मदन सहनी के नामांकन कार्यक्रम में सीएम नीतीश शामिल होंगे।  

अमित शाह आज आएंगे बिहार 

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे। इस दौरान उनके कई अहम कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिनमें संगठनात्मक बैठकें और चुनावी सभाएं शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वे चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा, वे राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक कर आगामी चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय करेंगे।

अमित शाह का कार्यक्रम 

17 अक्तूबर को गृह मंत्री सारण विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि यह जनसभा एनडीए की ओर से चुनावी अभियान का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगी। उसी दिन वे पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। दौरे के अंतिम दिन, 18 अक्तूबर को, अमित शाह कई राजनीतिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।