Bihar Election 2025: सीएम नीतीश ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग, बख्तियारपुर में डाला वोट, की खास अपील
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतदान का प्रयोग किया है। सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में अपना वोट डाला है।
Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में वोट डाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से मतदान करने के लिए रवाना हुए। सीएम नीतीश बख्तियारपुर के मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सीएम के पहुंचने से पहले प्रशासन ने तैयारी पुख्ता कर ली थी।

सीएम नीतीश की अपील
सीएम नीतीश ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

121 विधानसभा सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज वोटिंग जारी है। पटना सहित 18 जिलों में भी वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 13.13 फीसदी रहा। जिले के 14 विधानसभा सीट पर 149 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। वोटिंग के लिए पटना में कुल 5,677 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 541 महिला मतदान केंद्र, 49 आदर्श, 14 PwD और 3 युवा मतदान केंद्र हैं। क्रिटिकल वोटिंग सेंटर की संख्या 2099 है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पटना में कुल वोटर्स की संख्या 48,30,135 है, जिसमें 25,47,931 पुरुष और 22,82,047 महिला वोटर शामिल हैं। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 157 है। इसके अलावा 565 सेक्टर दंडाधिकारी, 84 जोनल दंडाधिकारी, 14 सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती है। पटना डीएम त्यागराजन ने कहा कि 6 नवंबर को पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है। सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सभी बूथों पर सीएपीएफ बल तैनात हैं। स्टेटिक सर्विलांस टीम और जिला बल की भी तैनाती है। 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू लागू है।