Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सहरसा विधानसभा में महागठबंधन की पूरी तैयारी, चार उम्मीदवार मैदान में, नामांकन की कवायद तेज
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सहरसा विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीति गरमा गई है। महागठबंधन ने इस जिले में चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं ।...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सहरसा विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीति गरमा गई है। महागठबंधन ने इस जिले में चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं ।सहरसा विधानसभा सीट से महागठबंधन ने आई.पी. गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। आईपी गुप्ता ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से इस घोषणा की और बताया कि उन्होंने महागठबंधन का टिकट स्वीकार कर लिया है। इस बार महागठबंधन ने जिले की तीन सीटें आई.आई.पी पार्टी को दी हैं, जिसमें सहरसा विधानसभा सीट भी शामिल है।
सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने सरिता पासवान को प्रत्याशी घोषित किया है। जानकारी के अनुसार, सरिता पासवान पहले एलजेपी (चिराग पासवान) की सदस्य थीं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस ने उन्हें सोनवर्षा से मैदान में उतारा। यह घोषणा निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।महिषी विधानसभा क्षेत्र से डॉ. गौतम कृष्ण को राजद पार्टी ने टिकट दिया है। महागठबंधन के इन तीन प्रत्याशियों का नामांकन आज, 17/10/2025, सहरसा समाहरणालय में होगा।
वहीं, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में यूसुफ सल्लाहद्दीन ने कल, 16/10/2025, हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद महबूब अली कैसर भी मौजूद रहे और समर्थक मसरफ आलम के साथ हजारों की संख्या में उमड़े।
इस तरह सहरसा जिले में महागठबंधन के कुल चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यूसुफ सल्लाहद्दीन का नामांकन पहले ही हो चुका है, जबकि शेष तीन उम्मीदवारों का नामांकन आज सहरसा अनुमंडल में होगा।
इस चुनावी लड़ाई में महागठबंधन का मकसद साफ है—सहरसा जिले में अपने उम्मीदवारों को मजबूत पोजिशन देकर विधानसभा में प्रभाव जमाना।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार