BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - 243 सीटों पर उतारेंगे कैंडिडेट! कन्हैया कुमार ने भी दिया अकेले चुनाव लड़ने का संकेत
BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - नवंबर में होनेवाले बिहार चुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बयानबाजी तेज है। आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने साफ कर दिया कि अगर हमारी शर्तें नहीं मानी गई तो अकेले चुनाव में उतरेंंगे।

BEGUSARAI - एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी सह वर्किंग कमेटी के सदस्य युवा कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा है कि आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद से अलग होकर अकेले उतर सकती है। बेगूसराय के बीहट स्थित अपने आवास पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर राजद कांग्रेस की शर्तों को मानने से इंकार करती है तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
243 सीटों पर उतारेंगे अपने उम्मीदवार
कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर राजद सम्मान के साथ शर्त मानेगी, तभी कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन करेगी, अन्यथा 243 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। बता दें कि दो दिन पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लवारू ने भी अकेले चुनाव लड़ने पर विचार करने की बात कही थी।
सम्मानजनक सीटों पर ही होगा गठबंधन
वहीं आज आरा में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन होगा और पार्टी सम्मानजनक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अल्का लांबा आदि शामिल हुए।