जिस नेता के मंच से दी गई पीएम मोदी को गाली कांग्रेस ने खत्म की उसकी उम्मीदवारी, अंतिम समय में बदला प्रत्याशी

Jale : बिहार विधान सभा चुनाव में दरभंगा की जाले सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस ने इस सीट से युवा नेता मोहम्मद नौशाद को प्रत्याशी बनाया लेकिन विवाद बढने पर अब प्रत्याशी बदल दिया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवार बदलने का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान सभा के आगामी आम चुनाव में 87-जाले निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ऋषि मिश्रा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
दरअसल, नौशाद वही नेता हैं जिनके मंच से राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द बोले गए थे। उस समय इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था और कांग्रेस को देशभर में भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद नौशाद को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस की इसे लेकर आलोचना हो रही थी. पार्टी ने इसी कारण अचानक से उम्मीदवार को बदलने का फैसला लिया.
वहीं जाले सीट पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच अंत तक सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी चलती रही, लेकिन अंततः यह सीट कांग्रेस के खाते में गई। बता दें 2019 में भी कांग्रेस ने इसी सीट से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मशकूर उस्मानी को टिकट दिया था। तब भी बड़ा विवाद खड़ा हुआ था, क्योंकि बीजेपी ने उन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उस विवाद का असर मिथिलांचल की कई सीटों पर पड़ा था, जिससे कांग्रेस और आरजेडी दोनों को राजनीतिक नुकसान हुआ।
पुराने प्रकरण से सबक लेते हुए कांग्रेस ने अब इस सीट पर प्रत्याशी को बदलने का फैसला लिया है. पार्टी ने ऋषि मिश्रा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
रंजन की रिपोर्ट