Bihar Vidhansabha Chunav 2025: उपेंद्र कुशवाहा की चुनावी सभा छोड़ खाना खाने टूट पड़ी भीड़, लोग बोले- भूख लगी है क्या करें
प्रत्याशी आलोक सिंह के नामांकन के बाद पत्तल और भोजन प्राप्त करने के लिए जमकर धक्कामुक्की हुई, और स्थिति इतनी तनावपूर्ण रही कि आयोजकों को लोगों को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी आलोक सिंह के नामांकन के बाद भलुनी धाम में आयोजित जनसभा में मतदान और राजनीतिक उत्साह के बीच भोजन वितरण में भारी अव्यवस्था देखने को मिली।
सभा में उपस्थित लोगों के अनुसार, पत्तल और भोजन प्राप्त करने के लिए जमकर धक्कामुक्की हुई, और स्थिति इतनी तनावपूर्ण रही कि आयोजकों को लोगों को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं को भी भोजन के लिए संघर्ष करते देखना राजनीतिक आयोजनों में संगठन और व्यवस्थापन की कमजोरी को उजागर करता है।
इस जनसभा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा स्वयं मौजूद थे। हालांकि उनकी उपस्थिति ने जनसभा की राजनीतिक गरिमा को बढ़ाया, लेकिन भोजन वितरण की अव्यवस्था ने यह संदेश भी दिया कि चुनावी आयोजनों में सुरक्षा और आयोजन क्षमता पर ध्यान देना उतना ही जरूरी है जितना राजनीतिक संदेश देना।
बिहार के चुनावी मंच पर भले ही उम्मीदवार और नेता लोकप्रिय हों, लेकिन व्यवस्थापन की कमी उनका प्रभाव कमजोर कर सकती है। जनसभाओं में अव्यवस्था का सीधा असर जनता के मनोबल और पार्टी की छवि पर पड़ता है।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत