Bihar Election 2025: अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार बने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, तेज प्रताप को सबसे अधिक इसके शौकीन, भाजपा विधायक से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नी, जानिए इन प्रत्याशियों की संपत्ति ब्यौरा

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में नामांकन कर रहे उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा भी सामने आ रहा है। अब के उम्मीदवारों में सबसे अमीर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं।

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी सबसे अमीर उम्मीदवार - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों के हलफनामे से उनकी संपत्ति और पृष्ठभूमि के कई दिलचस्प खुलासे हुए हैं। तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 11.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जिनमें से 9.29 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है। उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ बताई है, जो उन्हें पीएफसी कामराज यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुई है।

उपमुख्यमंत्री पर आपरधिक मामले 

हलफनामे में सम्राट चौधरी ने बताया है कि उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं जो दोनों आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े हैं। उन्होंने अपनी उम्र 56 वर्ष बताई है। बीते पांच वर्षों में उनकी आय में 5 लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। उनके पास राइफल और रिवॉल्वर हैं, जबकि दंपति के पास कुल 400 ग्राम सोना है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

सम्राट चौधरी की संपत्ति ब्यौरा

भूमि संपत्ति में तारापुर, मुंगेर और वैशाली में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है। तारापुर में 682.67 डिसमिल कृषि भूमि (3.28 करोड़ रु.), मुंगेर में 76.5 डिसमिल भूमि (2.03 लाख रु.), वैशाली (करिहो) में 191 डिसमिल भूमि (36.1 लाख रु.) और तारापुर और खजपुरा में 105.154 डिसमिल गैर-कृषि भूमि (4.91 करोड़ रु.)। बता दें कि, हलफनामे से स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर (पीके) द्वारा लगाए गए आरोपों को यह खारिज करता है। पीके ने दावा किया था कि सम्राट चौधरी की उम्र में विसंगति है, लेकिन आधिकारिक दस्तावेज में उन्होंने स्पष्ट रूप से 56 वर्ष बताई है।

तेजप्रताप यादव की शौक़ीन ज़िंदगी

महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के पास महंगी गाड़ियों का बेड़ा है। बीएमडब्ल्यू, स्कोडा, अमेज और बाइक (6.85 लाख रु.)। उनकी कुल आय 22.93 लाख रुपये, चल संपत्ति 91.65 लाख रुपये, और अचल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये की है। उन पर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नितिन नवीन की संपत्ति में मामूली बढ़ोतरी

बांकीपुर से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में मात्र 11 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। उनके और उनकी पत्नी के बैंक खातों में कुल 1.58 करोड़ रुपये जमा हैं। उन पर जाम, धरना और सरकारी कार्य में बाधा जैसे करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

रामकृपाल यादव से ज्यादा संपन्न उनकी पत्नी

दानापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव की तुलना में उनकी पत्नी अधिक संपन्न हैं। उनके पास 1.55 करोड़ रुपये की संपत्ति, 30.70 लाख रुपये बैंक में जमा और 70 हजार रुपये नकद हैं, जबकि रामकृपाल यादव के पास 1.52 करोड़ रुपये की संपत्ति और 14.16 लाख रुपये बैंक में जमा हैं।

राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी की 2.73 करोड़ की संपत्ति

सीवान सदर सीट से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने अपनी कुल संपत्ति 2.73 करोड़ रुपये घोषित की है। इसमें 1.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 93 लाख रुपये की चल संपत्ति शामिल है। उनके पास 19.68 लाख रुपये की स्कॉर्पियो कार है और बैंकों में लाखों रुपये जमा हैं।

ओसामा शहाब के पास लाखों की संपत्ति, पांच आपराधिक मामले दर्ज

रघुनाथपुर सीट से राजद प्रत्याशी और दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने नामांकन के दौरान खुलासा किया कि उन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें एक राजस्थान और एक मोतिहारी में है। उनके पास 35 लाख रुपये की गाड़ी, 1.25 लाख रुपये की बुलेट बाइक, और उनकी पत्नी के पास 13 लाख रुपये के आभूषण हैं।