Bihar Vidhansabha Chunav 2025: निर्वाचन आयोग ने बुर्का-घूंघट वाली महिला मतदाताओं की पहचान व्यवस्था का किया बचाव, कहा- यह 1994 के निर्देश का पालन है
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बुर्का पहनकर मतदान केंद्रों पर आने वाली महिलाओं की पहचान सत्यापन व्यवस्था पर अपने कदम का बचाव किया है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बुर्का पहनकर मतदान केंद्रों पर आने वाली महिलाओं की पहचान सत्यापन व्यवस्था पर अपने कदम का बचाव किया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह 1994 में टी एन शेषन के समय जारी किए गए आदेशों का पालन है, जो महिला मतदाताओं की गोपनीयता और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए था।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर 1994 में आयोग ने महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने और परंपरागत रीति-रिवाजों के कारण उनकी सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए थे। इस आदेश के तहत मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं के लिए अलग घेरा बनाना अनिवार्य किया गया, ताकि उनकी पहचान सम्मानजनक तरीके से सत्यापित हो सके।
हाल ही में आयोग ने बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर बुर्का या घूंघट वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की। इसमें महिला मतदान अधिकारी या परिचारिकाओं की उपस्थिति में गरिमापूर्ण पहचान सत्यापन की सुविधा होगी और महिला मतदाताओं की निजता सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था में 90,712 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जो मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान में मदद करेंगे। आयोग ने दोहराया कि मतदान केंद्रों में पहचान सत्यापन के संबंध में उनके दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
वहीं, कुछ विपक्षी दलों ने इस निर्देश को वापस लेने की मांग की है। भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी आयोग से आग्रह किया कि बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं के चेहरे का मिलान मतदाता पहचान पत्र से सुनिश्चित किया जाए।
बिहार में विधानसभा चुनाव 243 सीटों पर दो चरणों में होंगे 6 और 11 नवंबर को मतदान, जबकि मतगणना 14 नवंबर को। इस व्यवस्था का उद्देश्य न केवल मतदाता सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित करना है, बल्कि महिला मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी को बढ़ावा देना भी है।