Bihar Election 2025: निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह की बढ़ी मुश्किल, पूरे परिवार पर FIR दर्ज, मतगणना से पहली जाएंगी जेल ?
Bihar Election 2025: काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रही पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ज्योति सिंह सहित उनके पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान काराकाट विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह मुश्किल में पड़ गई हैं। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बिना अनुमति होटल में ठहरने से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज एसडीओ सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र (संख्या 213) के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बिक्रमगंज थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर ज्योति सिंह, उनके माता-पिता, भाई-बहन सहित 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
होटल में देर रात छापेमारी
घटना 10 नवंबर की रात करीब 12:25 बजे की है। जब निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में डेहरी रोड स्थित मां विंध्यवासिनी होटल में छापेमारी की गई। मौके पर ज्योति सिंह और राज्य से बाहर के कई लोग होटल में ठहरे हुए पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह ठहराव बिना पूर्व अनुमति के किया गया था, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
अनुमति समाप्त वाहनों का भी उपयोग
आवेदन में बताया कि तीन वाहनों का उपयोग भी जारी था। जिनकी अनुमति 9 नवंबर को समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद इन वाहनों का निर्वाचन अवधि में उपयोग किया जाना नियमों के खिलाफ माना गया है। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि जांच के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाली गई और सहयोग नहीं किया गया। अधिकारियों के अनुसार, ज्योति सिंह ने उन पर महिलाओं के कमरे में जबरन घुसने का झूठा आरोप लगाया था। जबकि जांच के समय जैसे ही दरवाजा खोला गया, अधिकारी दरवाजे पर ही ठिठक गए और कमरे में प्रवेश नहीं किया।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने पुष्टि की कि एसडीओ के आवेदन पर थाना कांड संख्या 765/25 दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण को चुनावी आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, ज्योति सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।