Bihar Election 2025: पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन इतने प्रत्याशी भरेंगे पर्चा, एनडीए की शक्ति प्रदर्शन, महागठबंधन में अब भी कन्फ्यूजन
Bihar Election 2025: पहले चरण के नामांकन की आज आखिरी तारीख है ऐसे में सभी दल से पहले चरण वाले उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे। एनडीए में सभी प्रत्याशियों का घोषणा हो चुका है लेकिन महागठबंधन में अब भी कनफ्यूजन है...

Bihar Election 2025: पूर्णिया में विधानसभा चुनाव के नामांकन पर्चों ने गुरुवार को रफ्तार पकड़ ली। लगातार तीन दिन सुस्ती के बाद गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, शुक्रवार को 15 प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। जिनमें एनडीए के 6, जन सुराज के 2, AIMIM के 2, निर्दलीय 2 और बसपा का 1 प्रत्याशी शामिल हैं।
धमहादा विधानसभा भी हॉट सीट में शामिल
हर सीट पर अलग-अलग दलों के उम्मीदवार आज अपना दावा ठोंकेंगे। जिले की सबसे हॉट सीट धमदाहा विधानसभा है। जहां विधायक एवं मंत्री लेसी सिंह छठी बार चुनावी मैदान में उतरेंगी। जदयू की ओर से नामांकन कर रही लेसी सिंह समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। वहीं बनमनखी विधानसभा में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ऋषि अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं। जन सुराज से मनोज कुमार ऋषि भी इस सीट पर नामांकन करेंगे।
हॉट सीट बनी पूर्णिया सदर सीट
पूर्णिया सदर सीट भी इस बार हॉट सीट में शुमार है। भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विजय खेमका शुक्रवार को पर्चा भरेंगे। अगर वे इस बार जीतते हैं, तो मंत्री बनने की संभावनाएं मजबूत होंगी। रुपौली विधानसभा में तीन प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। जदयू से कलाधर मंडल, राजद से पूर्व विधायक बीमा भारती और जन सुराज से अमोद मंडल नामांकन करेंगे। कसबा विधानसभा में हम के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरेंगे।
महागठबंधन प्रत्याशी भी कर रहे नामांकन
अमौर विधानसभा में AIMIM से अख्तरूल ईमान और जदयू से सबा जफर नामांकन करेंगे। बायसी विधानसभा में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी विनोद यादव, AIMIM से गुलाम सरवर और बसपा से रविंद्र कुमार सिंह पर्चा दाखिल करेंगे। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा (धमदाहा) और पूर्व विधायक बीमा भारती (रुपौली) ने गुरुवार को नामांकन कर महागठबंधन का प्रतिनिधित्व किया।
दूसरे चरण का नामांकन जारी
वहीं, कसबा से प्रदीप दास और पूर्णिया सदर से अजय स्वर्ण ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चल रही है। प्रत्याशी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं। जिले में समर्थकों की जुटान, रोड शो और शक्ति प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।