Bihar Election 2025: गोपाल मंडल ने निर्दलीय ठोका ताल, बुलो को हराकर इस दल का करेंगे समर्थन, बताया किस कारण कटा टिकट
Bihar Election 2025: जदयू ने गोपालपुर से गोपाल मंडल की टिकट काट कर बुलो मंडल को जदयू प्रत्याशी बना दिया है जिसके बाद गोपाल मंडल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किस कारण उनका टिकट कट गया...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को अपने सभी 101 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में 44 नामों की घोषणा की गई। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट पर हुआ। यहां से मौजूदा विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल का टिकट काटकर पूर्व सांसद बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है।
गोपाल मंडल ने बताया क्यों कटा टिकट
टिकट कटते ही गोपाल मंडल ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़े वर्गों के वोट से सत्ता में आते हैं, लेकिन उनके आसपास सवर्ण नेताओं का प्रभाव बना रहता है। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार का नाम आगे लाने की सजा उन्हें मिली है और कुछ सवर्ण नेताओं की वजह से उनका टिकट काटा गया।
पार्टी के इन नेताओं के कारण हुए बाहर
बता दें कि, गोपाल मंडल ने टिकट कटने की आशंका के बाद पटना में सड़क पर धरना भी दिया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गुरुवार को जब जेडीयू ने बुलो मंडल का नाम आधिकारिक रूप से घोषित किया, तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। बुलो मंडल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे राजद से आए हैं और उन्हें नीतीश कुमार से मिलने तक नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें बाहर करवाया है। हालांकि, गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वे नीतीश कुमार के विरोधी नहीं हैं।
जीतने के बाद इस दल को देंगे समर्थन
नके अनुसार, “मैं समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार के साथ हूं। जीतने के बाद भी उन्हें ही समर्थन दूंगा।” गोपाल मंडल की बगावत से जेडीयू के लिए गोपालपुर सीट पर अंदरूनी संकट गहराने की आशंका है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर वे निर्दलीय मैदान में उतरते हैं, तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है, जिससे एनडीए को नुकसान होने की संभावना है।