Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बीते दिन राजद कार्यालय के बाहर आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरक्षण चोरी करने का आरोप लगाया। वहीं अब इस मामले में जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव बकैती कर रहे हैं। नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है औऱ साथ ही उन्होंने एक सलाह भी दे दी है। नीरज कुमार ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है।
JDU MLC का तेजस्वी पर हमला
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्विट कर लिखा कि, "तेजस्वी यादव जी बकैती कर रहे हैं? "चारा चोर के वारिस" आरक्षण का ठेकेदार बन घूम रहे !" खुद की पार्टी में टिकट खानदानी, कुर्सी खानदानी, भ्रष्टाचार खानदानी— आरक्षण पर तेरी बात बेइमानी ! चारा चरने वालों ! पहले पार्टी में परिवार नहीं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को आरक्षण दो फिर बकैती झाड़ो ! इसके साथ ही नीरज कुमार ने एक वीडियो साझा किया है, इसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, "तेजस्वी यादव राजनैतिक बकैती कर रहे हैं। आरक्षण के ठेकेदार बन गए हैं। खुद की पार्टी में टिकट, कुर्सी और भ्रष्टाचार सब खानदानी है और बात आरक्षण की कर रहे हैं। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि, चारा चुराने वालों पहले अपनी पार्टी में परिवार नहीं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को आरक्षण दो।
65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में करा के रहेंगे शामिल
बता दें कि, आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर रविवार को राजद ने प्रदेश कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य वक्ता रहे। तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "हम तमिलनाडु की तर्ज पर 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल कराकर ही दम लेंगे।" तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार ने आरक्षण सीमा 49.5% से बढ़ाकर 65% की थी और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग लगभग 16% आरक्षण से वंचित हो रहे हैं, जिससे अब तक 50 हजार नौकरियों का नुकसान हुआ है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और राजद इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "हम सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं और किसी भी कीमत पर आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे।"
"नियुक्ति-पत्र देने का आइडिया हमारा था" - तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नियुक्ति-पत्र देने का आइडिया उनका था। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने गांधी मैदान में 51,389 नियुक्ति-पत्र बांटे, लेकिन इसमें पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की 8,222 नौकरियां हड़प ली गईं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले में न्याय दिलाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को दो बार चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब केवल कुर्सी बचाने में लगे हैं और बिहार में गरीबी, पलायन और महंगाई जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।