Bihar election : जदयू के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, नीतीश कुमार, ललन सिंह के साथ इन महिला नेताओं को मिली जगह

जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें राज्य के मतदाताओं के सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है.

JDU star campaigners
JDU star campaigners - फोटो : news4nation

Bihar Election :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची को निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। जारी सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर है। उनके साथ राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, निखिल मंडल, कोशलेंद्र कुमार, नीरज कुमार जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है।


सूची में महिला नेताओं को भी जगह दी गई है जिनमें मीना यादव, कविता सिंह, कहकशां परवीन, लवली आनंद आदि प्रमुख नाम हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि ये सभी नेता बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार अभियान को मजबूती देंगे। इस लिस्ट के साथ जेडीयू ने अपने चुनावी अभियान को औपचारिक रूप से गति दे दी है।

स्टार प्रचारकों का नाम

जदयू की लिस्ट में श्री नीतीश कुमार, श्री संजय कुमार झा, श्री राजीव रंजन सिंह "ललन सिंह", श्री रामनाथ ठाकुर, श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री उमेश सिंह कुशवाहा, श्री विजय कुमार चौधरी, श्री अशोक चौधरी, श्री श्रवण कुमार, श्री मनीष कुमार वर्मा, श्री आफाक अहमद खान,  श्री सरयू राय,  श्री कौशलेन्द्र कुमार, श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, श्री दिलेश्वर कामत, श्री दिनेश चन्द्र यादव, श्री हर्षवर्धन सिंह, श्री अरुण कुमार, श्रीमती लवली आनंद, श्री रामप्रीत मंडल का नाम शामिल है. 

ये भी स्टार प्रचारक

साथ ही डॉ. अलोक कुमार सुमन, श्री सुनील कुमार, श्री मदन सहनी, श्री रत्नेश सदा, श्री ललन कुमार सर्राफ, श्री संजय सिंह, श्री नीरज कुमार, ई० सुनील कुमार, श्री खालिद अनवर, श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, श्रीमती रीना यादव, श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती कहकशां परवीन, श्री राम कुमार शर्मा, श्री रमेश कुशवाहा, मो० नेमतुत्लाह, श्री चन्दन कुमार सिंह, श्रीमती भारती मेहता, डॉ. श्वेता विश्वास भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं.