Bihar Election 2025: लाखों की गाड़ी पर चलने वाले जीवेश मिश्रा साइकिल चलाते पहुंचे नामांकन करने, जाले से ठोकी ताल
Bihar Election 2025: जीवेश मिश्रा आज साइकिल से नामांकन करने पहुंचे। जाले विधानसभा सीट से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया। उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार से होगा।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले चरण के नामांकन की आज आखिरी तिथि है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में आज दरभंगा विधानसभा सीट से बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री और भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार मिश्रा ने नामांकन किया। जीवेश मिश्रा साइकिल पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। जीवेश मिश्रा ने जाले विधानसभा सीट से नामांकन किया है।
जीवेश मिश्रा ने किया नामांकन
जानकारी अनुसार मंत्री जीवेश करीब दो किलोमीटर की दूरी साइकिल चलाकर नामांकन स्थल तक पहुंचे, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। नामांकन स्थल पर पहुंचने पर उनका मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने नारेबाजी और फूल-मालाओं से अपने नेता का अभिनंदन किया।
साइकिल से नामांकन करने पहुंचे मंत्री जी
गौरतलब हो कि, जीवेश कुमार मिश्रा लगातार दो बार दरभंगा से भाजपा विधायक रह चुके हैं और इस बार तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं। साइकिल पर नामांकन स्थल तक पहुंचने का उनका अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां कई प्रत्याशी गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं, वहीं मंत्री मिश्रा ने सादगी दिखाते हुए संदेश दिया कि वे जनता के बीच से हैं और जनता के लिए ही काम करते रहेंगे।
पत्रकार के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप
ज्ञात हो कि जीवेश मिश्रा हाल ही में दरभंगा में पत्रकार से मारपीट मामले में कथित तौर पर आरोपी हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव का था। इस दौरान एक यूट्यूबर ने जीवेश मिश्रा से क्षेत्र के बदहाल को लेकर सवाल पूछना चहा तो मंत्री जी नाराज हो गए और कथित तौर पर उनके समर्थकों ने पत्रकार के साथ मारपीट किया और उसके साथ गाली गलौज भी किया गया। हालांकि जीवेश मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं अब जीवेश मिश्रा ने नामांकन पर्चा भरा है।