खेसारी लाल यादव हैं 10वीं पास, संपत्ति है 24 करोड़ की, सोना-हीरा से लेकर लाखों की गाड़ी पर चलने के शौकीन हैं राजद प्रत्याशी

 Khesari Lal Yadav
Khesari Lal Yadav - फोटो : news4nation

Khesari Lal Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार फिल्मी दुनिया से राजनीति के मैदान में एक बड़ा नाम उतर चुका है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। यह उनका पहला चुनाव है, और उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी पढ़ाई से लेकर संपत्ति तक का पूरा ब्यौरा पेश किया है।


निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथपत्र में खेसारी लाल यादव ने बताया है कि उनका असली नाम शत्रुधन कुमार है। उन्होंने अपनी शिक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने साल 2003 में रामानंद उच्च विद्यालय से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है।


खेसारी लाल ने अपने एफिडेविट में खुलासा किया है कि उनके पास 5 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी चंदा देवी के पास 2 लाख रुपये नकद मौजूद हैं। बैंक खातों में खेसारी की जमा राशि 9 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक है और उनकी पत्नी के खाते में 18 लाख रुपये से ज्यादा हैं।


संपत्ति विवरण के अनुसार, खेसारी लाल यादव के पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी चंदा देवी के नाम 90.02 लाख की चल और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है। कुल मिलाकर खेसारी दंपत्ति की संयुक्त संपत्ति 31 करोड़ रुपये के करीब बैठती है। हलफनामे में यह भी दर्ज है कि खेसारी लाल यादव के पास 3 करोड़ रुपये की डिफेंडर कार और 35 लाख रुपये के सोने के जेवरात हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 2.5 लाख रुपये के गहने हैं।


बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके खेसारी लाल अब राजनीति में नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। छपरा सीट से उनका मुकाबला राजनीतिक रूप से अनुभवी उम्मीदवारों से होगा, लेकिन उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन को देखते हुए यह सीट पूरे बिहार में चर्चा का केंद्र बन गई है।