Bihar Election 2025: 'मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे सीएम नीतीश', अमित शाह के बयान पर ललन सिंह की सफाई, जानिए क्या कहा..?

Bihar Election 2025: अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष का दावा है कि एनडीए सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। वहीं इस मामले में ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

ललन सिंह
ललन सिंह की सफाई - फोटो : social media

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान ने बिहार में सियासी घमासान शुरु कर दी है। अमित शाह ने बीते दिन कहा था कि 2025 का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम का चुनाव विधायक दल की बैठक में होगा। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश बिहार के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे। विपक्ष लगातार दावा कर रहे हैं बीजेपी सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती। वहीं अब अमित शाह के बयान में मुंगेर सासंद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होगा।  

मुंगेर पहुंचे ललन सिंह का बड़ा बयान  

दरअसल, मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया। नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'इस बार NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतकर 2010 का इतिहास दोहराएगा'। उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, महागठबंधन नहीं, यह ठगबंधन है। कोई इधर सिंबल बांट रहा है, तो कोई उधर। यह केवल NDA के विरोध में मजबूरी में बना गठबंधन है।

जमीन के बदले नौकरी देंगे तेजस्वी 

वहीं तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान पर ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी रेल मंत्री रहते हुए नौकरी दी थी, लेकिन जमीन के बदले। अदालत ने हाल ही में इस मामले में संज्ञान लिया है। तेजस्वी यादव भी जमीन के बदले नौकरी देंगे। सबसे जमीन ले लेंगे और अकेले मालिक बन जाएंगे। 

सीएम नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री 

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने जोड़ा कि पिछली बार भी जब जदयू की कम सीटें आई थीं, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया था। ललन सिंह ने दावा किया कि जनता इस बार विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के नाम पर NDA को ही जनादेश देगी।