Bihar Election 2025: बेगूसराय में महागठबंधन में भिंड़त, आमने-सामने हुए ये दो प्रमुख दल, उतारे कैंडिडेट
Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है और सभी दलों ने सिंबल बांटना भी शुरु कर दिया है। ऐसे में एक ही सीट पर महागठबंधन में दो बड़े दल ने उम्मीदवार उतार दिए हैं...

Bihar Election 2025: महागठबंधन में अब तक विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है। बावजूद इसके कांग्रे-राजद और लेफ्ट पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांट रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन में टकराव देखने को मिल रहा है। दरअसल, कांग्रेस और लेफ्ट ने एक ही सीट पर अपने अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
महागठबंधन में भिड़ंत
बता दें कि, सीपीआई ने बेगूसराय के बछवाड़ा से अवधेश कुमार को सिंबल दिया है। तो वहीं बीते दिन देर रात दिल्ली से वापस आए कांग्रेस नेताओं ने 11 प्रत्याशियों को सिंबल दिया। जिसमें कांग्रेस ने बछवाड़ा से शिव प्रकाश ऊर्फ गरीबदास को सिंबल दे दिया। अब दोनों ही दल आमने सामने हो गई हैं। किस पार्टी के उम्मीदवार पीछे हटेंगे इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।
औरंगाबाद से इनको मिला टिकट
बता दें कि महागठबंधन में फिलहाल सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। इसके बावजूद काग्रेस-राजद और लेफ्ट प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने औरंगाबाद सदर विधानसभा सीट से एक बार फिर आनंद शंकर सिंह पर भरोसा जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार राम ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा।
आज जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट
इसके अलावा, कांग्रेस ने सुल्तानगंज, बछवाड़ा, लखीसराय, बगहा और वजीरगंज से भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं अमरपुर, रोसड़ा और गोपालगंज सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आज ही खगड़िया, बक्सर और महाराजगंज सहित कई अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।