कांग्रेस उम्मीदवारों सूची से नाराज हुए सांसद तारिक अनवर, '30 हजार से हारने वालों को मौका, 113 वोट से हारने वाले को नजरअंदाज'

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लेकिन सूची जारी होते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने खुले तौर पर नाराजगी जताई है। तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा — “पूर्व विधायक गजानंद शाही पिछले चुनाव में मात्र 113 वोटों से हारे थे, फिर भी उनकी टिकट काट दी गई। वहीं, जो उम्मीदवार 30 हजार से ज्यादा मतों से पराजित हुए थे, उन्हें दोबारा मौका दिया गया।”
गौरतलब है कि गजानंद शाही ने 2020 में बरबीघा सीट से चुनाव लड़ा था और महज 113 वोटों के अंतर से हार गए थे। वे उस समय राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशियों में शामिल थे, जिनकी कुल संपत्ति 61 करोड़ रुपये से अधिक थी। वह 2020 में महज 113 वोटों से हार गए थे. जेडीयू के खाते में ये सीट गई थी. इसके पहले गजानंद शाही ने 2010 में यहां जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की. 2015 में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की और सुदर्शन कुमार ने RLSP उम्मीदवार को 15,717 वोटों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं 2020 के चुनाव में गजानंद शाही मात्र 113 वोटों से हारे थे.
दरअसल, बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. लेकिन अंतिम दिन तक कांग्रेस को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि वह कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभी तक पहली सूची आई है जिसमें 48 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया गया है. वहीं कई जगहों पर जहां कांग्रेस के उम्मीदवार ने नामांकन किया है वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी भी पर्चा दाखिल किये हैं.
वहीं की अधिकारिक सूची आने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं की नारजगी दिखी. कई जगहों में नेताओं ने खुलकर टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगाया. इन सबके बीच अब तारिक अनवर ने खुलकर पूरे प्रकरण में अपनी नाराजगी जाहिर की है.