Bihar Election 2025: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ठोकेंगी ताल, लालगंज विधानसभा सीट से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस पर भड़की
Bihar Election 2025: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने लालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मुन्ना शुल्का की बेटी 3 साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी लेकिन कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया है...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब भी सहमति नहीं बनी है। हालांकि सभी घटक दल अपने अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में सिंबल देकर उतार रहे हैं। बिना सीट बंटवारे के प्रत्याशियों को सिंबल देने से नया विवाद सामने आ गया है। कई सीटों पर महागठबंधन के दो दो दल उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। जिससे विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक विवाद वैशाली के लालगंज विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। लालगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। जबकि पिछले 3 सालों से राजद नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला इस सीट से राजद की टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी।
कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार
कथित रुप से कांग्रेस ने इस सीट को अपने पाले में ले लिया है और बनिया समाज के उम्मीदवार को टिकटदे दिया है। जिससे क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। शिवानी शुक्ला ने आरोप लगाया कि जब मैं तीन साल से लगातार क्षेत्र में काम कर रही थी, तो मेरा टिकट क्यों काटा गया? कांग्रेस के नेताओं ने मेरे साथ गद्दारी की है। उन्होंने अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है और जनता से समर्थन की अपील की है। वहीं शिवानी शुक्ला ने कांग्रेस पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वो निर्दलीय चुनाव लड़कर तेजस्वी यादव को समर्थन देंगी और उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगी।
शिवानी शुक्ला का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
क्षेत्र में हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर कहा कि वे मुन्ना शुक्ला और शिवानी शुक्ला के साथ हैं। राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस विवाद से महागठबंधन की स्थिति लालगंज सीट पर जटिल हो सकती है। गुरुवार की शाम, लालगंज और भगवानपुर प्रखंड से जुटे हजारों महागठबंधन और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कहा कि सिंबल सिर्फ कागज का टुकड़ा है, टिकट मिलने या न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। सभी ने एक स्वर में शिवानी शुक्ला से निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया और भरोसा जताया कि वह जीतेंगी।
रिकॉर्ड वोटों से जीतने का दावा
कार्यकर्ताओं ने याद दिलाया कि वर्ष 2000 में लालगंज विधानसभा क्षेत्र से मुन्ना शुक्ला को रिकॉर्ड वोटों से जिताया गया था और इस बार भी उनकी बेटी शिवानी को जीताने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मुखिया गणेश राय, गौरीशंकर पांडेय, सत्यनारायण राय, गणेश सिंह, जितेंद्र राय, वीरचंद्र राय, बीरेंद्र यादव, विनोद पंजीयार, मोहम्मद बसीरुद्दीन, रमणलाल यादव, राजमणि देवी, और कांग्रेस नेता अक्षय शुक्ला शामिल थे। बैठक में तय किया गया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिवानी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे और यह जीत लालगंज की जनता की जीत होगी।
पटना से रंजन की रिपोर्ट