LATEST NEWS

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, 4 दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी, 50 से अधिक नेता सौंप सकते हैं इस्तीफा, BJP में बगावत ?

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के 4 दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

सम्राट चौधरी
4 BJP leader left party- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है तो वहीं इसी बीच बिहार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के कई दिग्गजों ने पार्टी छोड़ दी है तो वहीं सूत्रों की मानें तो करीब 50 लोग भाजपा छोड़ने को तैयार हैं। दरअसल, बिहार के नवादा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की नई कार्यकारिणी की 26 सदस्यीय लिस्ट जारी होने के बाद चार प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

4 दिग्गजों ने छोड़ा साथ

जानकारी अनुसार गौरव शांडिल, नंदकिशोर चौरसिया, प्रमोद चंद्रवंशी और अन्नपूर्णा कपूर ने पार्टी से किनारा कर लिया है। गौरव शांडिल ने जिला अध्यक्ष अनिल मेहता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है, जिनके पास सदस्यता भी नहीं है। भाजपा के जिला प्रवक्ता, जिला उपाध्यक्ष और भाजपा के जिला मंत्री ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

50 नेता दे सकते हैं इस्तीफा

बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले नेता अब प्रदेश नेतृत्व से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। शांडिल के अनुसार, करीब 50 नेताओं पटना में प्रदेश अध्यक्ष के सामने इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। यह स्थिति पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकती है। वरिष्ठ नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह किनारे कर दिया है।

Editor's Picks