बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 157 के पार, तेजस्वी को लग सकता है बड़ा झटका

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025- फोटो : news4nation

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और सुबह 9:45 बजे तक प्राप्त रुझानों में एनडीए स्पष्ट बढ़त के साथ सरकार बनने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एनडीए 157 सीटों पर आगे चल रही है, जो बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी ज्यादा है।


रुझानों के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी गठबंधन ने इस चुनाव में मजबूत प्रदर्शन किया है। जेडीयू 69 सीटों पर आगे है, जो 2020 की तुलना में 28 सीटों की बढ़त मानी जा रही है। वहीं बीजेपी 68 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एलजेपी (RV) ने 14 सीटों पर बढ़त हासिल कर सबको चौंकाया है। हम (HAMS) 4 और आरएलएम 2 सीटों पर आगे हैं।


दूसरी ओर महागठबंधन (MGB) को इस चुनाव में बड़ा झटका लगता दिख रहा है। महागठबंधन कुल 76 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें आरजेडी 52, कांग्रेस 17, सीपीआई(एमएल) 5, सीपीआई 1 और सीपीएम 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। 2020 की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है, जिससे एमजीबी की स्थिति कमजोर नजर आ रही है।


अन्य दल (OTH) कुल 5 सीटों पर आगे हैं। इनमें जेएसपी, एआईएमआईएम, जेएसजेडी और टीपीपी में से प्रत्येक 1 सीट पर आगे है, जबकि बीएसपी का खाता फिलहाल नहीं खुला है।


सुबह के रुझानों से साफ है कि एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रहा है। हालांकि अंतिम परिणाम आने तक तस्वीर में बदलाव संभव है, लेकिन मौजूदा आंकड़े एनडीए के पक्ष में मजबूत संकेत दे रहे हैं।