Bihar Election 2025: भागलपुर में नहीं चला नेहा शर्मा का जादू, 3 बार के विधायक रहे अजीत शर्मा की लुटिया डूबी, एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत

Bihar Election 2025: भागलपुर में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की जादू नहीं चला, उनकी लुटिया डूब गई। अजीत शर्मा को भाजपा प्रत्याशी से करारी हार का सामना करना पड़ा...

नेहा शर्मा
नेहा शर्मा का जादू फेल!- फोटो : News4nation

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाला रहा। तीन बार के विधायक रहे अजीत शर्मा को भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे ने करारी मात दे दी है। अजीत शर्मा भाजपा प्रत्याशी से 13,661 वोटों से हार गए हैं। भागलपुर  हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला था आखिरी राउंड तक सस्पेंस बना रहा। जिसके बाद अजीत शर्मा की हार हुई। अतीज शर्मा की हार कांग्रेस के लिया बड़ा झटका है। 2014 के उपचुनाव में अजीत शर्मा को पहली बार जीत मिली थी। वहीं 2020 में जीत का अंतर बहुत ही कम था। 

नहीं चला नेहा शर्मा का जादू

कांग्रेस ने अजीत शर्मा जब भी चुनाव में खड़े होते हैं उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेता शर्मा चुनाव प्रचार के लिए जरुर आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में जब अजीत शर्मा खड़े हुए थे तो नेहा शर्मा उनके प्रचार प्रसार के लिए भागलपुर पहुंची थी। पिता के लिए नेहा शर्मा ने रोड शो किया लेकिन उनके पिता की हार हुई। वहीं दूसरे चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले नेहा शर्मा फिर बिहार पहुंची। अपने पिता अजीत शर्मा के लिए उन्होंने खुली जीप में रोडशो किया। इंस्टाग्राम पर डाली गई उनकी रील्स में बड़ी संख्या में जुटी भीड़ और सेल्फी लेते समर्थक नजर आए। कुछ समर्थकों ने तो नेहा को कांग्रेस का “ब्रह्मास्त्र” और “हुकुम का इक्का” तक बता दिया, लेकिन बड़ा सवाल यह था कि क्या नेहा की स्टार पावर इस बार वोटों में तब्दील हो पाएगी? जिसका जवाब अब आपके सामने है। 

बिहार चुनाव में प्रचार करने आती हैं भागलपुर 

नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बिहार में जब भी चुनाव होता है, वह पिता के प्रचार के लिए भागलपुर लौटती रही हैं। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव की तरह ही 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका ग्लैमरस प्रचार असरदार नहीं रहा। उनके रोड शो में भीड़ तो हुआ लेकिन जनता में प्रतिक्रियाएं थीं कि “चुनाव हैं, तो ये आ गई हैं…”। प्रचार के बावजूद अजीत शर्मा को भाजपा प्रत्याशी ने 13474 वोटों से हरा दिया।

कड़े मुकाबले में तय हुई जीत

भागलपुर सीट से 2025 के चुनाव में बीजेपी के रोहित पांडे, कांग्रेस के अजीत शर्मा, बसपा की रेखा दास और जन सुराज पार्टी के अभय कांत झा सहित कई अन्य प्रत्याशी मैदान में थे। 2020 के चुनाव में कांग्रेस के अजीत शर्मा ने बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी, जब उन्होंने केवल 1,113 वोटों से रोहित पांडे को मात दी थी। लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गए और बीजेपी ने निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ था भागलपुर 

भागलपुर जिले की यह सीट राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही इस सीट पर पिछले दो दशकों में भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत की है। मतदाता समीकरण को देख तो ऊंची जातियां, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक हर चुनाव में यहां का नतीजा बदल देते हैं, जिसका सीधा असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ता है।