ओवैसी की AIMIM ने 25 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, 2 हिंदुओं को भी बनाया प्रत्याशी
ओवैसी की AIMIM ने चंद्रशेखर 'आजाद' रावण की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार चुनाव लड़ रही है.

AIMIM : बिहार चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। AIMIM 35 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है। AIMIM की सूची के 25 उम्मीदवारों में ओवैसी ने दो हिंदू प्रत्याशियों को भी चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। पार्टी ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, उसमें अमौर, बलरामपुर, किशनगंज, सिवान, मुंगेर समेत कई सीटें शामिल हैं।
AIMIM ने अमौर से अख्तरुल ईमान को चुनाव लड़ने का टिकट दिया। बलरामपुर से आदिल हसन, नरकटिया से शमीमुल हक, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, सिवान से मोहम्मद कैफ, मुंगेर से डॉ. मुनजिर हसन, नवादा से नसीमा खातून, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, लिस्ट में जिन दो हिंदू प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। AIMIM ने अपनी टिकट से ढाका सीट से राणा रणजीत सिंह, सिकंदरा से मनोज कुमार दास को मैदान में उतारा है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक नया मोर्चा बनाया गया है। इसमें AIMIM के साथ चंद्रशेखर 'आजाद' रावण की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी शामिल है। इसका नाम ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है। तीनों पार्टी मिलकर बिहार में 64 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। भीम आर्मी 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी। AIMIM 35 सीटों, आजाद समाज पार्टी 25 सीटों और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर मैदान में उतरेगी।
25 उम्मीदवारों की लिस्ट