Bihar NDA Seat Sharing: बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार,मांझी ने भाजपा की बढ़ाई टेंशन, चिराग के हाथों में फिर लड्डू

Bihar NDA Seat Sharing:एनडीए के सभी घटक दल विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिकतम सीटें प्राप्त करने की जुगत में लगे हुए है। ऐसे में भाजपा का तनाव बढ़ना स्वाभाविक है।...

Bihar NDA Seat Sharing
एनडीए में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार,- फोटो : social Media

Bihar NDA Seat Sharing:बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अभी कुछ माह शेष हैं लेकिन अभी से तमाम दलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सूबे में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो गया है! सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोजपा को 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं।

बिहार में एनडीए में मुख्यतः पांच दल शामिल हैं: भारतीय जनता पार्टी  जनता दल यूनाइटेड , लोजपा-रामविलास , हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा , और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी । इन सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

लोजपा ने अपनी दावेदारी के तहत कुछ संभावित सीटों की पहचान की है, जिनमें महनार, रघुनाथपुर, गोविंदगंज, गायघाट, खगड़िया, ओबरा, चेनारी, जमालपुर, ब्रह्मपुर, जगदीशपुर, महुआ, साहेबपुर कमाल, समस्तीपुर, हसनपुर, विभूतिपुर, मीनापुर, अलौली, लालगंज, दिनारा और बेलसंड शामिल हैं।

जेडीयू और भाजपा दोनों ने पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें हासिल करने की योजना बनाई है। जेडीयू 100 से 103 सीटों पर लड़ने का इरादा जाहिर कर चुकी है जबकि भाजपा भी लगभग समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है। मांझी के दावे के बाद एनडीए में कशमकश की स्थिति है। सभी दल अधिकतम सीटें प्राप्त करने की जुगत में लगे हुए है। ऐसे में भाजपा का तनाव बढ़ना स्वाभाविक है। 

Editor's Picks