Bihar Election 2025: 'लोकतंत्र की ताकत बनें', बिहारियों से पीएम मोदी की अपील,पहली बार वोट करने वालों को दिया खास संदेश
Bihar Election 2025: बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष..
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने वोट के जरिए राज्य की सियासत की दिशा तय करेंगे। चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। कई मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग भी कर लिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से खास अपील की है। पीएम मोदी ने पहले मतदान फिर जलपान का संदेश भी दिया है।
पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि, बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
तेजस्वी की अपील
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार की जनता को मतदान से पहले खास संदेश दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम। आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है। मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूँ कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा। बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे। आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग। इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें। सबसे पहले मतदान याद से..बाक़ी सब काम-काज बाद में!
121 सीटों पर वोटिंग आज
पहले फेज की वोटिंग में 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3.75 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पटना के 14 विधानसभा सीटों पर मतदान होना। मतदान के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी। बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहा है। जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पटना में 14 सीटों पर वोटिंग
राजधानी पटना की 14 विधानसभा सीटों पर 149 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में कुल 5,677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 541 महिला केंद्र, 49 आदर्श केंद्र, 14 दिव्यांग (PwD) केंद्र और 3 युवा मतदान केंद्र शामिल हैं। यहां 48.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 25.47 लाख पुरुष, 22.82 लाख महिला और 157 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए पटना में 565 सेक्टर, 84 जोनल और 14 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।