Bihar Vidhansabha Chunav 2025: कोसी से सीमांचल तक आज गूंजेगी मोदी की हुंकार, सहरसा और कटिहार की धरती से एनडीए को ऊर्जा देने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और सीमांचल की धरती से एनडीए की नैया मज़बूत करने उतर रहे हैं।

PM Modi to Roar from Kosi to Seemanchal
कोसी से सीमांचल तक आज गूंजेगी मोदी की हुंका- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और सीमांचल की धरती से एनडीए की नैया मज़बूत करने उतर रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी दो जिलों सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां से वे सीधे 30 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।

सबसे पहले प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सहरसा के पटेल मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे कटिहार के भसना मैदान में उनकी दूसरी जनसभा होगी। दोनों जगहों पर सुरक्षा और जनसमूह की तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी कर ली गई हैं।

सहरसा में प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और एनडीए के सभी प्रमुख नेता।यहां मंच पर सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिलों की 13 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सुपौल, पिपरा, निर्मली, त्रिवेणीगंज और मरौना।इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला है।

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सहरसा में माहौल उत्सवी बना हुआ है।शहर के हर चौक-चौराहे पर पोस्टर, बैनर और स्वागत द्वार लगे हैं।भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है।

सहरसा से उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे कटिहार के भसना मैदान पहुंचेंगे। यहां मंच पर कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया जिलों की 18 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे -कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कस्बा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा और पूर्णिया।सभा स्थल पर लगभग 50 एकड़ भूमि में 1,35,000 स्क्वायर फीट का विशाल टेंट लगाया गया है, जिसे कोलकाता की आद्री कंपनी ने तैयार किया है। यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट जारी किया है, 300 से अधिक ट्रैफिक जवान और अधिकारी तैनात हैं।पूर्णिया और कटिहार दोनों दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं।कोसी और सीमांचल का इलाका बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका रखता है।यहां की 30 विधानसभा सीटें न केवल जातीय समीकरण बल्कि विकास के मुद्दों पर भी वोट को प्रभावित करती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा न केवल एनडीए के प्रचार का सबसे बड़ा पावर शो मानी जा रही है, बल्कि यह तय करेगी कि क्या मोदी मैजिक सीमांचल में भी उतना ही असरदार साबित होगा जितना पिछली बार हुआ था।