Bihar vidhansabha chunav 2025 - राघोपुर के इस मंदिर में तेजस्वी के बाद अब चिराग ने की पूजा अर्चना, बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए की प्रार्थना

Bihar vidhansabha chunav 2025 - वैशाली जिले में राघोपुर सीट को लेकर चुनावी दंगल तेज हो गया है। जहां दो दिन पहले तेजस्वी यादव पूर्व भाजपा प्रत्याशी सतीश यादव के साथ नजर आए। वहीं आज चिराग पासवान भी पहुंचे और मंदिर में पूजा की।

Bihar vidhansabha chunav 2025 - राघोपुर के इस मंदिर में तेजस
चिराग ने की जुड़ावनपुर मंदिर में पूजा- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - 2025 में विधानसभा चुनाव बिहार में होना है जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी तरीके से गोटी सेट करने में लगी हुई है। वहीं तमाम राजनीतिक पार्टी तमाम क्षेत्रों में भी घूम कर अपने पार्टी के बारे में यह लोगों को अपने और आकर्षित करने के लिए लगी हुई है। इसी कड़ी में जहां पिछले दिनो तेजस्वी यादव राघोपुर पहुंचे थे। वहीं आज चिराग पासवान भी राघोपुर पहुंचे। इ

 तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे जहां पर केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में पूजा पाठ किया है इसी दौरान राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में 4 दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक में तब्दील हो गया था। इसके बाद पिरीत लोगों से मिलने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे हैं। बताया गया है कि जुरवनपुर में महारानी स्थान में तेजस्वी यादव ने पूजा भी किया है। 

चिराग ने सुनी जनता की समस्या

वहीं चिराग पासवान  लोगों की समस्या को सुना तो जल्द से जल्द उनके समाधान करने का वादा भी किया है। वही चिराग पासवान ने कहा है की आगलगी की घटना से लोगों के सर से आशियाना खत्म हो गया है। स्थानीय प्रशासन से बात कर इनके लिए समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है। दिक्कत यह है जिस तरीके से धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसको लेकर भी हम लोग स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। बातचीत किया है और लिखित तौर पर भी इसको लेकर कैसे जागरूकता बढ़ाई जाए आगजनी की बड़ी घटनाएं हम लोग को देखने को मिलती है। 

चिराग ने कहा कि नियमित पानी का छिड़काव किया जाए जहां पर सुखा ज्यादा पते डाल डाली ज्यादा है। कैसे उसमें नमीं बनाकर रखी जाएं बिहार में हम लोग देखते हैं। कि गर्मी के मौसम में रह- रह कर आग लग जाती है। बहरहाल यहां पर पुनर्वास जल्द से जल्द किया जा रहा है। आगे कोई दिक्कत नहीं हो जिसको लेकर मैं स्वयं एवं प्रशासन भी लगी हुई है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks