AURANGABAD - भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है,उन्होंने कहा कि अगर पार्टी से टिकट मिल गई तो ठीक है ,और नही नही भी मिला तोभी मैं स्वतंत्र उमीदवार के रूप में चुनाव लडूंगी ,हालांकि उन्होंने अभी तक यह घोषणा नही किया है कि , वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेगी, लेकिन उसने यह जरूर कहा की बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा
फिलहाल वह अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई है। ज्योति सिंह पिछले कुछ महीनों से काराकाट व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में वह सक्रिय है और लगातार लोगो से जानसंपर्क साधने में जुटी हुई है।हालांकि दोनो क्षेत्रो में उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन भी मिल रही है। लोग का अनुमान हैं कि वह इन्हीं दोनों विधानसभा में से किसी एक पे चुनाव लड़ेगी। वही चुनावी चर्चा में उन्होंने बताया है कि अगर टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकती हैं।
आज वह नवीनगर प्रखंड के एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने राजपुर गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की, और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उसने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव लड़ने का घोषणा भी किया है। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया की पवन सिंह भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का घोषणा कर चुके हैं। तब उन्होंने यह कहा की वह ऑलरेडी लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। और अगर वह विधानसभा का भी चुनाव लडना चाहते हैं तो मुझे खुशी होगी और मैं उनका भरपूर साथ भी दूंगी।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट