Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सहरसा कंट्रोल रूम में अफसर की नींद को फुल मार्क्स , वोटिंग चल रही साहब सपनों में व्यस्त! अब EC की परीक्षा

कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए नज़र आए। जैसे ही वरीय अधिकारी नियंत्रण कक्ष पहुंचे, वहां मौजूद अफसर सपनों की दुनिया में खोए मिले।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: सहरसा कंट्रोल रूम में अफसर की
कंट्रोल रूम में अफसर की नींद को फुल मार्क्स- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:  सहरसा में विधानसभा चुनाव के बीच एक शर्मनाक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए जहां प्रशासन कड़े पहरे का दावा कर रहा है, वहीं कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए नज़र आए। जैसे ही वरीय अधिकारी नियंत्रण कक्ष पहुंचे, वहां मौजूद अफसर सपनों की दुनिया में खोए मिले। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

कंट्रोल रूम वह जगह है, जहाँ से सुरक्षा, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की निगरानी और आपात स्थिति में तुरंत फैसले किए जाते हैं। ऐसे में अफसर का सो जाना केवल लापरवाही नहीं, बल्कि पूरी चुनावी प्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

लोग तंज कस रहे हैं कि मतदाता लाइन में, सुरक्षा जवान मैदान में और अधिकारी कंट्रोल रूम में आराम फरमा रहे!क्या यही चुनाव ड्यूटी है या आरामगाह?

अब बड़ा सवाल यह है कि  क्या चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा? क्या ऐसे अधिकारियों पर सस्पेंशन, विभागीय जांच या बर्खास्तगी होगी? या फिर मामला सिर्फ वायरल वीडियो तक सिमटकर रह जाएगा?

चुनाव आयोग के लिए यह वाकई बड़ी चुनौती है, क्योंकि अगर कंट्रोल रूम में ही ऐसी नींद की सरकार है, तो पूरी प्रक्रिया पर भरोसा कैसे किया जाए?चुनाव की गंभीरता और जिम्मेदारी के बीच यह वीडियो लोकतांत्रिक प्रणाली की कमज़ोर नस”उजागर करता है।

रिपोर्ट- दीवाकर