सूरजभान की पत्नी वीणा देवी बनी मोकामा से राजद उम्मीदवार, सिंबल मिलते ही अनंत सिंह को दे दी चुनौती

Mokama : बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी को राजद ने मोकामा से उम्मीदवार बनाया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को वीणा देवी को पार्टी का सिंबल प्रदान दिया.वीणा देवी गुरुवार को नामांकन कर चुनावी मैदान में उतर रही हैं. राजद प्रत्याशी बनाए जाने पर वीणा देवी ने कहा कि मोकामा उनका घर है. वहां के सभी लोग उनके परिवार की तरह है. इसलिए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह निश्चिन्त हैं. उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह से मिलने वाली चुनौती के सवाल पर कहा कि वह अपनी सफलता को लेकर निश्चिन्त हैं क्योंकि मोकामा के लोग उनकी लाज बचायेंगे.
दरअसल, वीणा देवी इसके पहले वर्ष 2014 में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जदयू के राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह को हराकर लोकसभा सदस्य बनी थी. वहीं उनके पति सूरजभान सिंह ने वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए मोकामा से निर्दलीय चुनाव जीता था. उन्होंने अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
बाहुबली सूरजभान सिंह लंबे अरसे तक रामविलास पासवान के निकटस्थ रहे. सूरजभान के भाई चंदन सिंह भी लोजपा के टिकट पर सांसद बने थे. हालांकि बाद में सूरजभान ने चिराग पासवान से अलग होकर पशुपति पारस का साथ दिया. लेकिन अब वे राजद में चले आये हैं.
25 साल बाद दोनों बाहुबली में टक्कर
25 साल बाद मोकामा में अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. मोकामा से अनंत सिंह 2005 से विधायक बनते आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी नीलम देवी ने 2022 के विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार के मुकाबले को काफी रोचक माना जा रहा है. मोकामा में कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी यादव गए थे तो उन्होंने कहा था यहां कुछ लोग बंदूक बांटने का काम करते हैं. हम कलम बांटने आये हैं.