Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव अब दादी 'मरछिया' देवी की शरण में, नामांकन से पहले लालू-राबड़ी पर खूब बोले
Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव महुआ से नामांकन करने के लिए पहुंच गए हैं। तेज प्रताप यादव अपनी हाथों में दादी की तस्वीर लेकर नामांकन करने पहुंचे। महुआ से तेजप्रताप राजद को कड़ी टक्कर देंगे।

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर को हाथ में लेकर नामांकन के लिए रवाना हो गए हैं। तेज प्रताप आज महुआ से नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को दिखाया कि वो अपनी दादी की तस्वीर के साथ, अपनी दादी की आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए जा रहे हैं। वहीं लालू राबड़ी को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वो दोनों हमेशा उनके साथ हैं।
दादी के आशीर्वाद के साथ नामांकन के लिए पहुंचे तेजप्रताप
वहीं नामांकन से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी दादी की तस्वीर अपने साथ रखी और भावुक होते हुए कहा कि गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद साथ हो तो कोई चुनौती रोक नहीं सकती। उन्होंने बताया कि वे दादी के आशीर्वाद के साथ चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने जा रहे हैं। तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ से विधायक रह चुके हैं। इस बार वे अपने बल पर चुनावी मैदान में उतरकर राजनीतिक समीकरणों को दिलचस्प बना रहे हैं।
तेजस्वी की बढ़ाई टेंशन
बता दें कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। हाल ही में तेजप्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का ही था। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वही सीट जहां से उन्होंने 2015 में पहली बार चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था।
राजद को देंगे कड़ी टक्कर
महागठबंधन सरकार में तेज प्रताप मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि उसी कार्यकाल में उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे। अब दोनों भाई एक बार फिर चुनावी अखाड़े में आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि महुआ सीट वर्तमान में आरजेडी विधायक मुकेश रौशन के पास है। अब तेज प्रताप के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजद ने एक बार फिर महुआ से मुकेश रौशन पर ही भरोसा जताया है। मुकेश रौशन ने बीते दिन ही नामांकन किया। दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।