Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच जन्मदिन पर तेजस्वी यादव को मिल गया तेजप्रताप से जीत का आशीर्वाद, आगे बढ़े....

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। इसी बीच तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है...

तेज प्रताप यादव
तेजस्वी को तेजप्रताप ने दी बधाई - फोटो : News4nation

Bihar Election 2025: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का आज 37वां जन्मदिन है। तेजस्वी यादव आज 37 साल के हो गए हैं। तेजस्वी यादव को सुबह से ही जन्मदिन की बधाई मिल रही है। उनके जन्मदिन पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। राबड़ी आवास में आधी रात को तेजस्वी यादव का बर्थडे भी सेलिब्रेट हुआ। रोहिणी आचार्य, मीसा भारती ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन सबसे अहम रही तेज प्रताप यादव की बधाई। 

तेज प्रताप ने दी शुभकामनाएं 

सुबह से ही इंतजार हो रही थी कि तेजस्वी यादव को तेज प्रताप यादव जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि तेजस्वी का आज जन्मदिन है तो उन्होंने कहा कि, "तेजस्वी का जन्मदिन है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आगे बढ़े आशीर्वाद है"।

एयरपोर्ट पर हुआ था आमना-सामना 

हाल ही में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का पटना एयरपोर्ट पर आमना सामना हुआ था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। एयरपोर्ट पर दोनों भाई आमने सामने तो आए लेकिन एक दूसरे से बात नहीं की। हालांकि तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के साथ मौजूद एक अन्य शख्स से बातचीत की। इस दौरान तेजप्रताप गंभीर रहे और उनकी आंखें छोटे भाई को देखकर नम दिखी। 

राजद परिवार में खुशी का माहौल 

तेजस्वी की जन्मदिन को लेकर लालू परिवार और राजद पार्टी में उत्साह देखने को मिल रहा है। तेजस्वी की जन्मदिन की तैयारी जोरों से चल रही थी। चूकि आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए तेजस्वी दिन भर चुनावी सभा में व्यस्त रहेंगे। लेकिन शाम में तेजस्वी परिवार के साथ जन्मदिन मनाएंगे।