BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - समय पूर्व चुनाव के लिए राजद पूरी तरह से तैयार, बिहार में समय पूर्व चुनाव कराने को लेकर सरकार की मंशा पर तेजस्वी ने दिया जवाब
BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - बिहार मेंं चुनाव कराने की सरकार की मंशा पर तेजस्वी ने भी अपने इरादे साफ कर दिये हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी है। उनकी सरकार है, जब चाहे चुनाव करा सकते हैं।

PATNA - बिहार में समय पूर्व चुनाव कराने को लेकर विजय चौधरी के बयान पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह जब चाहे चुनाव के लिए जा सकते हैं। चुनाव आयोग उनकी चीयर लीडर्स है। उन्होंने कहा कि हमलोग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रदेश की जनता भी पूरी तरह से तैयार है। जनता के पास नया विकल्प है। नई सरकार बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कोई नया विजन नहीं है। थक चुके हैं। चंद अधिकारी ही बिहार की सरकार चला रहे हैं।
पीएम के बिहार दौरे पर किया तंज
तेजस्वी ने इस दौरान पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर कहा कि दिल्ली की क्लास खत्म हो गई। अब यह लोग हर दिन कूद-कूदकर बिहार पहुंचेंगे। इनका अपना स्वार्थ है। इन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है। यह लोग यहां पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए थोड़े ही आ रहे हैं।
गिनाए लालू जी के काम
इस दौरान उन्होंने बिहार में लालू जी के काम को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को चार रेल कारखाने दिया। रेलवे को 90 हजार का मुनाफा दिलाया। लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया।
चुनाव के लिए तैयार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के तमाम घटक दल कभी भी चुनाव के लिए तैयार हैं. बिहार में चुनाव कब होंगे यह तय करना चुनाव आयोग का काम है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास का कीर्तिमान बने हैं. इसलिए चुनाव को लेकर भी एनडीए पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जब भी चुनाव की घोषणा होगी एनडीए पूरी तैयारी से चुनाव में उतर जाएगी.
रिपोर्ट - रंजन कुमार