Bihar Election 2025: लालू और राबड़ी के साथ राघोपुर के लिए रवाना हुए तेजस्वी, आज करेंगे नामांकन, तीसरी बार ठोकी ताल
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन करेंगे। तेजस्वी लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ राघोपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ राजद सासंद और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद हैं।

Bihar Election 2025: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन करेंगे। तेजस्वी के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती भी राघोपुर के लिए रवाना हुए। तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामाकंन पर्चा भरेंगे। बता दें कि तेजस्वी तीसरी बार राघोपुर से नामांकन करेंगे। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। हालांकि राजद की ओर से सिंबल बांटा जा रहा है। अब तक 31 उम्मीदवारों को सिंबल बांटा जा चुका है।
राघोपुर से तीसरी बार ताल ठोकेंगे तेजस्वी
राघोपुर तेजस्वी यादव का परंपरागत सीट है। नामांकन के बाद वे महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी प्रचार का आग़ाज़ करेंगे। राजद सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार से शुरू होगा। पार्टी ने उनकी रैलियों का विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया है। अनुमान है कि तेजस्वी प्रतिदिन कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, और कई मौक़ों पर यह संख्या 18 तक पहुँच सकती है।
तेजस्वी का चुनावी कार्यक्रम
तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी कई चुनावी सभाओं में मंच साझा करेंगे। महागठबंधन की रणनीति यह है कि तेजस्वी हर क्षेत्र में रोजगार, विकास और सामाजिक न्याय के एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएँ। पार्टी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी इस बार अपने प्रचार अभियान को “नौकरी और नौजवान” जैसे मुद्दों पर केंद्रित करेंगे। पिछली बार (2020) के चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड 263 जनसभाएँ की थीं और कई मौकों पर एक ही दिन में 16 से 18 सभाएँ संबोधित की थीं। कई बार देर शाम हेलिकॉप्टर न उड़ पाने की स्थिति में वे सड़क मार्ग से ही पटना लौटे थे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट