Bihar Election 2025: तेजस्वी ने जताया शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर भरोसा, लालू यादव ने दिया राजद का सिंबल, यहां से लड़ेंगे चुनाव

Bihar Election 2025: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिवंगत आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पार्टी सिंबल दिया। ओसामा रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर सीट से प्रत्

लालू यादव
लालू ने दिया पार्टी सिंबल - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद टूट के कयास लगाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को सहमति बने ना बने राजद की ओर से टिकट का बंटवारा शुरु हो गया है। बीते दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कई राजद नेता को पार्टी सिंबल दिया। हालांकि कुछ लोगों से सिंबल वापस भी ले लिया वहीं एक बार फिर लालू यादव ने दो नेताओं को पार्टी सिंबल दिया है। 

ओसामा को मिला टिकट 

जानकारी अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की अगली पीढ़ी पर भरोसा जताया है। लालू यादव ने मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पार्टी सिंबल दिया है। ओसामा रघुनाथपुर से चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं राजद ने अवध बिहारी चौधरी को भी टिकट दिया है। अवध बिहारी चौधरी को सिवान सदर से टिकट दिया गया है। 

सीटिंग विधायक ने छोड़ी सीट 

बता दें कि मंगलवार को लालू यादव ने दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने अपनी सीट छोड़कर ओसामा के पक्ष में समर्थन जताया है। इसे शहाबुद्दीन की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने का संकेत माना जा रहा है।

शहाबुद्दीन परिवार की राजनीति

दिवंगत शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनकी पत्नी हिना शहाब ने सियासी जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। इसके बाद अक्टूबर 2024 में हिना शहाब और ओसामा ने आरजेडी की सदस्यता ली थी। इस दौरान लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों मौजूद थे। वहीं अब ओसामा शाहब रघुनाथपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे।