Bihar Election 2025: राहुल शर्मा को जहानाबाद से तेजस्वी यादव ने दिया टिकट, राजद ने मगध में बनाया भूमिहार यादव का मजबूत गठजोड़

Bihar Election 2025: राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से राहुल शर्मा को पार्टी सिंबल दिया है। मगध में भूमिहार यादव का मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है...

राहुल शर्मा
तेजस्वी यादव ने राहुल शर्मा को दिया टिकट- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के नामांकन के बाद भी अब तक महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है। जिसका खामियजा यह है कि महागठबंधन 10 सीटों पर आमने-सामने है। महागठबंधन में टूट साफ झलक रहा है। हालांकि महागठबंधन के किसी भी शीर्ष नेता की ओर से अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। महागठबंधन के सभी घटक दल केवल सिंबल बांट रहे हैं। 

तेजस्वी ने जहानाबाद से दिया टिकट 

इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल शर्मा को जहानाबाद सीट से पार्टी सिंबल दे दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल शर्मा जदयू छोड़कर राजद का दामन थामा था। माना जा रहा था कि राहुल शर्मा ने घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राजद का दामन थामा था लेकिन सीपीआईएमएल वहां से अपने सीटिंग विधायक को सीट दे दिया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल शर्मा को राजद में शामिल होने का कोई महत्व नहीं मिला। वहीं अब तेजस्वी ने जहानाबाद सीट से राहुल शर्मा को टिकट दिया है। 

कौन है राहुल शर्मा

राहुल शर्मा मगध क्षेत्र के प्रभावशाली भूमिहार नेता और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे हैं। तेजस्वी यादव ने मगध में भूमिहार मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक कदम उठाया। मालूम हो कि राहुल शर्मा का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके पिता जगदीश शर्मा ने 1977 से 2009 तक घोसी विधानसभा क्षेत्र से आठ बार विधायक रहते हुए मजबूत जनाधार बनाया। वर्ष 2009 में वे जेडीयू से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी शांति शर्मा विधायक बनीं। राहुल शर्मा स्वयं 2010 से 2015 तक घोसी से जेडीयू विधायक रह चुके हैं।

लालू यादव के पुराने मित्र रहे हैं जगदीश शर्मा

राजनीतिक गलियारों में जगदीश शर्मा को एक जमीनी और प्रभावशाली नेता के रूप में जाना जाता है। वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छात्र जीवन के मित्र भी रहे हैं और दोनों की दोस्ती की चर्चा अक्सर होती रही है। राहुल शर्मा का आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ना न केवल मगध की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है, बल्कि यह माना जा रहा है कि इस कदम से तेजस्वी यादव को ऊपरी जातियों, खासकर भूमिहार समुदाय में पकड़ मजबूत करने का मौका मिल सकता है।