BHAGALPUR : बिहार की राजनीति में उथल-पुथल के बीच, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़े बयान दिए, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने न केवल तेजस्वी यादव की लड़ाई को बिहार की बदहाली और बेरोजगारी के खिलाफ बताया, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति और भाजपा के इरादों पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।
तेजस्वी की लड़ाई सत्ता से नहीं, बिहार की बदहाली से – मनोज झा
मीडिया को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा, "हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी को दूर करना है। तेजस्वी यादव की लड़ाई न भाजपा से है, न जदयू से और न ही किसी नए दल से। हम चाहते हैं कि बिहार की व्यवस्था ठीक हो, युवाओं को नौकरी मिले और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें।"
उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए कहा, "हमारी सरकार ने 4 लाख 75 हजार नौकरियां दीं, अब भी हम यही चाहते हैं कि सरकार अपने वादे पूरे करे। जुमलेबाजी से कुछ नहीं होगा।"
नीतीश कुमार की 'अंतरात्मा' पर तंज
नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने पर तंज कसते हुए झा ने कहा, "नीतीश कुमार की अंतरात्मा सोती और जागती रहती है, लेकिन बिहार किधर जा रहा है, ये उन्हें भी नहीं पता।"
उन्होंने याद दिलाया कि 2022 में नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि भाजपा उन्हें खत्म करना चाहती थी, लेकिन अब फिर से उनकी वही पुरानी राजनीति देखने को मिल रही है।
'भाजपा कर रही है नीतीश कुमार को निपटाने की तैयारी'
मनोज झा ने दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को धीरे-धीरे 'निपटाने' की तैयारी कर रही है और अब उनके पास एनडीए में कोई चारा नहीं बचा है।
पीएम मोदी की बिहार यात्रा पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया भागलपुर यात्रा पर सवाल उठाते हुए झा ने कहा, "गुजरात को विशेष तवज्जो दी जाती है, लेकिन बिहार के लिए कोई ठोस योजना क्यों नहीं?" उन्होंने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मखाना इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर मखाना बोर्ड कर देना सिर्फ जनता को लॉलीपॉप देने जैसा है।
चुनावी तैयारी और 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान
मनोज झा ने स्पष्ट कर दिया कि राजद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा। पार्टी की रणनीति के तहत, प्रत्येक क्षेत्र में जमीनी स्तर पर मजबूत कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा, "उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें इस पलट-पलट की राजनीति से दूर रहना चाहिए और सात्विक राजनीति करनी चाहिए।"
लालू प्रसाद के महाकुंभ स्नान और दिल्ली भगदड़ पर बयान
लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ स्नान को बेकार बताने को लेकर पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर झा ने कहा, "मैं भी पूजा करता हूं, लेकिन दिखावा नहीं। हमें धार्मिकता को आडंबर से दूर रखना चाहिए।"
दिल्ली प्लेटफॉर्म पर हुई भगदड़ और मौतों के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। मनोज झा के ये तीखे बयान बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव की छवि को एक सुधारक नेता के रूप में पेश करने की कोशिश की, वहीं नीतीश कुमार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। आगामी चुनावों में ये मुद्दे किस तरह असर डालते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
स्पेशल रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप, भागलपुर