Alia Bhatt News: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 में एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने राहा कपूर रखा। राहा के जन्म के बाद से ही वह एक पॉपुलर स्टार किड बन गई हैं, जिनकी एक झलक के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। हालांकि, अब फैंस को राहा की तस्वीरें देखना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है।
राहा की तस्वीरें हटाईं
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहा की कुछ तस्वीरें हटा दी हैं, जिनमें उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था। इन तस्वीरों में जामनगर और रणबीर-आलिया की पेरिस ट्रिप की फोटोज भी शामिल थीं। अब आलिया के सोशल मीडिया पर राहा की सिर्फ उन्हीं तस्वीरों को छोड़ा गया है, जिनमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है, लेकिन फैंस ने आलिया के इस कदम का समर्थन भी किया।
क्या सैफ अली खान के हमले ने प्रभावित किया फैसला?
इससे पहले भी आलिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पैपराजी से राहा की तस्वीरें लेने से मना कर रही थीं। वहीं, राहा की दादी नीतू कपूर ने भी कुछ समय पहले पैपराजी से राहा की फोटोज न लेने की अपील की थी। माना जा रहा है कि आलिया ने यह बड़ा फैसला सैफ अली खान पर हुए हालिया हमले को ध्यान में रखकर लिया है।
सैफ अली खान पर हुआ था हमला
जनवरी 2025 में करीना कपूर के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला किया था। सैफ अपने बेटे जेह को घुसपैठिए से बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस घटना ने बॉलीवुड के अन्य सितारों को भी सतर्क कर दिया है, और संभवतः आलिया ने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है।