Akshay Kumar In Mahakumbh: हिंदी फिल्म जगत के सुपरस्टार अक्षय कुमार उर्फ खिलाड़ी कुमार ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले 2025 में शिरकत की। इस दौरान संगम घाट पर डुबकी भी लगाई। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पजमा पहन रखा था। उनके आगमन पर पुलिस प्रशासन ने उनके लिए सुरक्षा इंतजाम किए।
अक्षय कुमार ने किया इंतजामों की तारीफ
अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम हैं।" उन्होंने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, "इतने अच्छे इंतजाम किए गए हैं। मैं सभी पुलिसवालों और वर्करों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सबका ध्यान रखा है।"
महाकुंभ में बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं
अक्षय कुमार ने महाकुंभ में आए प्रमुख हस्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार अंबानी, अडानी और बड़े अभिनेता भी महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने 2019 के कुंभ की तुलना करते हुए कहा कि पहले लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन अब बड़े लोग इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।
अक्षय कुमार का लुक और भीड़ का उत्साह
अक्षय कुमार ने महाकुंभ में सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था, जो उनकी सादगी को दर्शाता है। जब अक्षय डुबकी लगाने संगम पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। अक्षय कुमार से पहले कई बड़े सितारे जैसे तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
अक्षय कुमार के आगामी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे, जिसमें वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं जैसे:
केसरी चैप्टर 2
जॉली एलएलबी 3
हाउसफुल 5
भूत बंगला
वेलकम टू जंगल