saiyara movie: सैयारा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल! खुद को रोक नहीं पाई आलिया भट्ट बोलीं, कह दी इतनी बड़ी बात
saiyara movie: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। आलिया भट्ट ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। जानिए क्या बोलीं आलिया।

Alia Bhatt on saiyara movie: भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' ने केवल दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है।जहां कई बड़ी फिल्में धीमी शुरुआत कर रही हैं, वहीं सैयारा ने अपने सशक्त कथानक और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इस फिल्म में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार रही कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
आलिया भट्ट का दिल जीतने वाला रिव्यू
लव एंड वॉर जैसी बड़ी फिल्म में नजर आने वाली आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सैयारा और उसके कलाकारों को लेकर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट साझा की।आलिया ने लिखा कि ये कहना सही होगा कि दो जादुई सितारे पैदा हुए हैं।मुझे याद नहीं कि मैंने आखिरी बार कब किसी फिल्म में ऐसे दो नए कलाकारों को इस तरह ईमानदारी से चमकते हुए देखा हो।मैंने तुम दोनों की आंखों में स्टार्स देखे हैं।तुम दोनों इस तरह अपनी-अपनी जगह पर ईमानदारी से चमके हो कि मैं बार-बार तुम्हें देख सकती हूं, और शायद देखूंगी भी।"इस पोस्ट में आलिया ने अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों को टैग करते हुए निर्देशक मोहित सूरी को भी बधाई दी।
अहान पांडे और अनीत पड्डा उभरते सितारों की नई जोड़ी
फिल्म 'सैयारा' में अहान पांडे का किरदार एक संवेदनशील, लेकिन जुझारू युवक का है, जो अपनी पहचान और प्रेम के लिए लड़ता है।वहीं अनीत पड्डा ने एक भावनात्मक और आत्मनिर्भर महिला की भूमिका निभाकर दर्शकों को भावुक कर दिया।