मुंगेर - बिहार में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. जमालपुर - सुल्तानगंज रेल रूट के कई जगह ट्रैक पे बाढ़ का पानी आ जाने से उप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित है. बाढ़ का पानी ब्रिज नंबर पर पहुंचने पर रेलवे परिचालन रोक दिया गया. पूर्व मध्य रेलवेेंने जमालपुर-भागलपुर रेलवे खंड पर सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है तो कई के रुट बजल दिए गे हैं. इस सेक्शन में रात 11:45 बजे से ट्रेनें बाधित हैं।
ऐसे में रेलवे ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव किया है. इस संबंध में पोमेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सरस्तवी चंद्रा ने रविवार सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आधिकारिक जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया कि ब्रिज नंबर के नेटवर्क में पानी घुसने के कारण चार ट्रेनें रोक दी गईं। सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच 195। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट बदले गए। देखिए लिस्ट
रिपोर्ट- कमलेश कुमार