Bihar flood updates कटिहार में बाढ़ से मची तबाही, कई घर हो गए खाली,पीड़ितों की बढ़ रही मुसिबत

बाढ़ से त्राहिमाम

Bihar flood updates कटिहार का कई इलाका अब भी बाढ़ की जद में है, अमदाबाद प्रखंड के 12 पंचायत एवं नगर पंचायत भी पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित है, ऐसे में प्रशासनिक स्तर कई सामुदायिक किचन और बाढ़ से विस्थापित होने वाले लोगों के लिए पॉलिथीन सीट की तो व्यवस्था की गई है मगर सबसे बड़ी समस्या शुद्ध पेयजल को लेकर हो रही है.

लोगों की माने तो भोजन तो मिला है मगर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अब तक बड़ी समस्या है, इसके अलावा लोग जीआर राशि को लेकर अभी से ही संशय में है, ग्रामीण प्रतिनिधियों की माने तो जमीनी स्तर के पदाधिकारी कुछ इलाके के लिए जीआर राशि की सिफारिश तो कर रहे है, मगर पूरा इलाका बाढ़ की जद में है, ऐसे में पूरे इलाके के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए जीआर राशि की व्यवस्था होनी चाहिए.

Nsmch

मनिहारी अनुमंडल अधिकारी इन तमाम हालातो को लेकर कहते हैं कि प्रशासनिक तौर पर बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है और लगातार जिले के वरीय अधिकारियों की निगरानी में हालात पर नजर बना हुआ है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks