Bihar Land Survey: बिहार में भू-सर्वेक्षण का काम जारी है। जमीन सर्वे को लेकर सरकार की ओर से कई जानकारी साझा की जा रही है। इसी बीच सरकार ने भूमि- सर्वेक्षण को लेकर नई जानकारी दी है। सरकार की ओर से टिकारी स्टेट, मांझवे स्टेट की जमीन को लेकर नया निर्देश जारी किया है। सरकार इन जमीनों का भी सर्वेक्षण कराएगी। राजा-रजवाड़ा और एस्टेट की जमीनों का ब्योरा निकाला जा चुका है।
दरअसल, बिहार के सभी जिलों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। इसके लिए जिलों में अमीन और अन्य सर्वे कर्मी को नियुक्त किए गए हैं। अमीन वंशावली, विवादित जमीन का सर्वेक्षण, जमीन मापी, नक्शा, खतियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सभी रैयतदार कागजों को एकठ्ठा करने में लगे हैं। वहीं रैयतों को जमीन छीन जाने का डर सता रहा है। जिसके कारण कई जगहों पर भूमि सर्वेक्षण का विरोध जारी है।
इसी कड़ी में प्रभारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी कमलेश प्रसाद ने कहा कि, किसान फिलहाल अपने कब्जे के जमीन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जमीन सर्वे के बाद भी जमीनों की जांच होगी। जो जमीन गैरमजरुआ मालिक पर अवैध दखल कब्जा होगी। वैसी जमीन पर विभागीय आदेश के अनुसार काम होगा। वहीं जो जमीन विवादित होगी उसके अभियुक्ति कॉलम में विवादित लिखा जाएगा। साथ ही बंदोबस्त पदाधिकारी ने सक्षम न्यायालय के आदेशों का पालन करने को भी कहा है।
उन्होंने कहा कि राजा-रजवाड़ा और एस्टेट की जमीन की जांच होगी। सभी की सूची प्राप्त हो गई है। सर्वेक्षण में मानचित्र, अभिलेख को डिजिटल प्रारुप में संधारण करना है। सभी कार्य तकनीक के आधार पर होगा। सर्वे में जमीन का अद्यतन खतियान बनेगा। उन्होंने कहा है कि सभी जमीन का सर्व होगा।